CG – रिस्दा सरपंच गौरव चंदेल बनें पिता पहली संतान के रुप में लक्ष्मी रूपी पुत्री की प्राप्ति पढ़े पूरी ख़बर
रिस्दा सरपंच गौरव चंदेल पिता बने उनका यह पहला बच्चा हैँ उनका लक्ष्मी रूपी पहली बच्ची हुई हैँ आपको बताते चलें की डेढ़ साल पहले उनकी शादी हुई हैँ सरपंच रिस्दा गौरव बताते हैँ की आपका बच्चा आपकी विरासत,आपका प्यार और आपके जीवन का सबसे सुंदर अध्याय है। पिता बनना एक ऐसी भूमिका में कदम रखना है जो आपको एक ही समय में चुनौती भी देती है और पूर्णता भी प्रदान करती है। जब तक आप पिता नहीं बन जाते, आपको यह एहसास नहीं होता कि आपके दिल में कितना प्यार समाया हुआ है।
पहले प्यार का एहसास कैसा होता है,इस बात का जवाब शायद मैं न दे पाऊँ।क्योंकि मेरा ये मानना है कि जिसने सच्चा प्यार किया है,वो कभी भी उसको शब्दों में व्यक्त ही नहीं कर सकता और अगर कोशिश भी करेगा तो कितनी भी कोशिश कर ले,पर भी अपने भावनाओं को वो पूर्णत व्यक्त नहीं कर पायेगा।ये ठीक वैसे ही कि जैसे आप किसीसे पूछे कि गुण(भेली) कितना मीठा होता है,तो कोई भी स्पष्ट नहीं बतायेगा कि कितना मीठा होता है।उसका सबसे अच्छा उत्तर यही होगा कि आप खाकर देखो ,फिर खुद ही समझ जाओगे कि उसकी मिठास कैसी है।ठीक इसी प्रकार प्यार के विषय में है कि आप प्यार करके देखो,फिर आप खुद ही समझ जाओगे कि उसका एहसास कैसा होता है।




