छत्तीसगढ़

CG – लुटेरी दुल्हन : MP की युवती की चाल में फंसा राजधानी का युवक, मेट्रोमोनियल साइट पर हुई पहचान, फिर हो गया ये कांड, लव-स्कैम का नया फॉर्मूला जानकर रह जाएंगे हैरान…..

रायपुर। राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक युवती ने शादी का झांसा देकर एक युवक से 14 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी युवती ने मेट्रोमोनियल साइट के जरिए युवक से संपर्क कर खुद को विधवा बताया और विश्वास जीतने के बाद गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर रकम हड़प ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी अब्दुल हक ने एक मेट्रोमोनियल साइट पर विवाह के उद्देश्य से अपना प्रोफाइल बनाया था। कुछ समय बाद सादिया शेख नाम की एक युवती ने उनसे संपर्क किया। युवती ने खुद को मध्यप्रदेश निवासी और विधवा बताया। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों के बीच शादी को लेकर सहमति भी बन गई।

इसके बाद सादिया ने अब्दुल को गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश करने की सलाह दी और यह कहकर भरोसे में लिया कि इससे उन्हें अच्छी कमाई होगी और शादी के बाद दोनों का भविष्य सुरक्षित रहेगा। अब्दुल ने सादिया के कहे अनुसार अलग-अलग किश्तों में कुल 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

कुछ समय बाद युवती ने अचानक संपर्क तोड़ दिया जिसके बाद अब्दुल को ठगी का अहसास हुआ। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि यह किसी संगठित साइबर ठगी गिरोह का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button