छत्तीसगढ़

CG – बेटी की शादी से पहले घर में डकैती : दीवार फांदकर घर में घुसे बदमाश, परिवार के 11 लोगों को बंधक बनाकर कैश और गहने लेकर हुए फरार, गम में डूबा पिता……

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से लूट का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां हथियारों से लैस बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर नगद और गहने लूटकर फरार हो गए। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

मामला बालको थाना इलाके के सोनगुड़ा पंचायत का है। डकैतों ने तराईडांड बस्ती में रात को धावा बोला। पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि 15 से 20 बदमाश उनके घर में घुस आए। घर में घुसते ही हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के सभी लोगों को अपने कब्जे में कर लिया। हथियार के दम पर बदमाशों ने घर में जो भी कीमती सामान और नकदी थी उसे समेट लिया।

पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि उनके परिवार में कुल 11 लोग हैं जिनमें तीन महिलाएं हैं। बदमाशों ने घर में घुसते ही सभी को जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया। परिवार के सभी लोग जब उनके कब्जे में आ गए तो उन लोगों ने घर का कोना कोना छान मारा। घर में जो भी कीमती सामान मिला उसे अपने कब्जे में कर लिया। परिवार वालों का कहना है कि कुछ डकैतों के पास पिस्टल भी था, जिसे उनकी कपटी पर उन लोगों ने अड़ाकर रखा था।

पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ दिनों बाद ही उनके घर में बेटी की शादी होनी है। शादी के लिए परिवार के लोग तैयारियों में जुटे थे। घर पर गहने और जेवरात तैयार कर रखे गए थे। दान दहेज के लिए नकदी भी घर में रखी थी। डकैत गहने और नकदी दोनों अपने साथ ले गए। पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि कुल मिलाकर 10 लाख की डकैती हुई है।

तराईडांड गांव के जिस मकान में डकैती पड़ी उस घर के मालिक का नाम शत्रुघन दास है। घर के मालिक ने बताया कि डकैतों ने परिवार के सदस्यों के मुंह पर टेप चिपका दिया था ताकि कोई शोर न मचा सके। डकैती डालने आए सभी बदमाशों के पास धारदार हथियार और पिस्टल मौजूद थे।

घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद सीएसपी, टीआई और डॉग स्कॉड की टीम मौके पर पहुंची। टीम के साथ सायबर सेल ने मौके की पड़ताल की। पुलिस ने बारी बारी से सभी लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने कहा कि मौके से मिले इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि घर से मोबाइल फोन भी बदमाश उठाकर ले गए हैं। पुलिस अब फोन की ट्रैकिंग के जरिए बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक मोबाइल फोन को शहर के अलग अलग हिस्सों में ऑन किए जाने की जानकारी मिली है। शक जताया जा रहा है कि बदमाश वारदात के बाद अलग अलग हिस्सों में भागे हैं। जिस तरह से डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है उससे घर के नजदीकी लोगों पर भी शक हो रहा है।

Related Articles

Back to top button