नाबालिक एवं युवती से छेडखानी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली
मोहल्ले का रोहित, पीडिता के साथ बुरी नियत से किया छेडखानी
अन्य प्रकरण में पड़ोसी, पीडिता के साथ बुरी नियत से किया छेडखानी
मामला थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र
आरोपी 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
नाम आरोपी :- 1. रोहित सिंग उर्फ दादु पिता राजेन्द्र सिंह उर्फ राजेन्दर सिंग उम्र 22 वर्ष निवासी
सनसिटी अटल आवास*जगदलपुर जिला-बस्तर (छ.ग.)
2. सोनू पाण्डे पिता स्व. मथुरा पाण्डे जाति ब्राम्हण उम्र 19 वर्ष निवासी पथरागुड़ा
भंगाराम चैक जगदलपुर जिला- बस्तर(छ.ग.)
जगदलपुर।
विवरण :-
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महिला व बच्चो संबंधी अपराधों में बस्तर पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक विशेष रूची लेकर संवेदनशीलता पूर्वक कार्य कर रही है। जिस तारतम्य में पीडिता को बुरी नियत से शरीर पकडकर छेडखानी वाले आरोपीयों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो पीडिता की माता ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.12.2024 के रात्रि 07ः30 बजे पीड़िता अपने घर के सामने खड़ी थी उसी समय मोहल्ले का रोहित सिंग उर्फ दादु आया और पीड़िता को बुरी नियत से गलत काम करने की मांग किया जिसे मना करने पर पीड़िता का हाथ बांह को पकड़कर एवं सिना को दबाकर बुरी नियत से छेड़खानी किया। जिसे धक्का देकर छुड़ाई तब वह वहाॅ से भाग गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
अन्य मामले में पीडिता ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.12.2024 के रात्रि में प्रार्थिया अपने घर के सामने खड़ी थी उसी दौरान आरोपी सोनू पाण्डे आया और प्रार्थिया को बुरी नियत से गलत काम करने की मांग किया जिसे मना करने पर प्रार्थिया के हाथ बाह को पकड़ कर सिना को दबाकर बुरी नियत से छेड़खानी किया है जिसे धक्का देंकर छुड़ाई तब वह वहाॅ से भाग गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
अनुसंधान :-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर, आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया।
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी 1 रोहित सिंग उर्फ दादु पिता राजेन्द्र सिंह उर्फ राजेन्दर सिंग उम्र 22 वर्ष निवासी सनसिटी अटल आवास जगदलपुर जिला-बस्तर (छ.ग.) 2 सोनू पाण्डे पिता स्व. मथुरा पाण्डे जाति ब्राम्हण उम्र 19 वर्ष निवासी पथरागुड़ा भंगाराम चैक जगदलपुर जिला- बस्तर(छ.ग.) का पता तलाश किया गया, जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। जिनके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक -शिवानंद सिंह
उपनिरी.- लोकेश्वर नाग
सहा.उपनिरी-इन्दु शर्मा
प्रआर.- उमा भगत
आरक्षक- रवि सरदार, युवराज ठाकुर