छत्तीसगढ़
CG – कमरा नंबर 208 का खौफनाक मंजर : होटल के बंद कमरे में लटकती मिली युवक की लाश, बदबू आने पर हुआ खुलासा, जांच में जुटी पुलिस…..

धमतरी। जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शहर के बस स्टैंड स्थित होटल आशियाना के बंद कमरे एक युवक की लाश मिली है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मृतक युवक की पहचान किशोर कुमार वैष्णव निवासी खैर डंगनिया, बिलासपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार किशोर बीते 1 अप्रैल को होटल आया था। वहीं होटल स्टाफ को आज होटल में बदबू आने के बाद होटल के कमरों की चेकिंग की गई। जिसके बाद कमरा नंबर 208 से युवक की लाश मिली है। सुचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।