CG – सुरक्षा में बरती बड़ी लापरवाही : ड्यूटी के दौरान रायफल छोड़कर सो गया आरक्षक, एसपी ने दी ये सजा….

जांजगीर। एसपी बंगले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। आरक्षक की ड्यूटी एसपी बंगले के सुरक्षा गार्ड के बतौर लगाई गई थी। पर आरक्षक रात्रि में ड्यूटी के दौरान रायफल को दूसरी जगह रख कर सोता हुआ पाया गया। जिसे एसपी ने निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक नंद कुमार राठौर 11 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुटपुरा जांजगीर में पदस्थ हैं। उसकी ड्यूटी पुलिस अधीक्षक बंगला में रात्रि में सुरक्षा गार्ड ड्यूटी के लिए लगाई गई थी। 22 मई की रात को ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रायफल को आरक्षक दूसरी जगह रखकर सो रहा था। इससे आरक्षक की लापरवाही स्पष्ट उजागर हो रही थी। यदि राइफल चोरी हो जाती है या उसका कोई मिसयूस कर लेता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
जिसके चलते एसपी विजय पांडे ने रात्रि में ड्यूटी के दौरान रायफल को अन्यत्र स्थान में रखकर सोता हुआ पाए जाने की उसको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी पत्नी के होते हुए बगैर तलाक दूसरी शादी करने वाले आरक्षक से भी एसपी विजय पांडे ने निलंबित कर दिया था।