छत्तीसगढ़

CG नशीली दवाईयों की बिक्री ब्रेकिंग : 18 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट, एक नग मोबाईल के साथ कुम्हारपारा भवानी चैक के पास बिक्री करने आये आरोपी गिरफ्तार…

अवैध रूप से नशीले दवाईयां बिक्री करने वाले युवक के खिलाफ बस्तर पुलिस की कार्यवाही

कुम्हारपारा भवानी चैक के पास बिक्री करने आये आरोपी गिरफ्तार

मामला थाना कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का

आरोपी से 18 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट,एक नग मोबाईल बरामद

अनुमानित कीमत 10178.20/- रूपये

एनडीपीएस एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही

नाम आरोपी :- घासीराम नाग पिता बुधराम नाग उम्र 36 साल निवासी कुम्हारपारा, जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0)

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयां बेचने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा कुम्हारपारा भवानी चैक में अवैध नशीली गोली दवाई बिक्री करने कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

टीम के द्वारा वहाॅ पहुंचकर, मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार संदेही को टीम द्वारा घेराबंदी कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। संदेही ने अपना नाम घासीराम नाग निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर का रहने वाला बताया, जिसके पेन्ट जेब में रखे अवैध नशीली कैप्सुल Pyeevon Spas Plus Capsule 02 स्ट्रीप में 02 नग कैप्सुल कुल 18 नग कीमती 178.20/- रूपये, मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही दिया।

आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपी के कब्जे से कुल 18 नग दवाई एवं एक मोबाईल फोन जुमला कीमती 10178.20 /-रूपये को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21-ख एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा हैं।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक – निरीक्षक शिवानंद सिंह
सहा.उपनिरी. – लंबोदर कश्यप
प्रआर. – अनंत बघेल, उमेश चंदेल
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार ।

Related Articles

Back to top button