छत्तीसगढ़

CG – रेत माफियाओं की गुंडागर्दी, आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर हुई मौत….

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। लिब्रा घाट में चल रहे अवैध रेत खनन को रोकते समय वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर झारखंडी खनन माफिया ने हमला कर दिया। ट्रैक्टर चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें आरक्षक शिवभजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों की नदी किनारे अतिक्रमण की शिकायत पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान नदी घाट पर झारखंड के खनन माफिया को अवैध रेत खनन करते देख रोकने का प्रयास किया गया। इस पर खनन माफिया ने दल पर ही हमला कर दिया।

एक ट्रैक्टर चालक ने दल पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसकी चपेट में आने से आरक्षक शिव भजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस और वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। झारखंड का खनन माफिया लंबे समय से घाट से अवैध रेत खनन कर रहा है।

Related Articles

Back to top button