CG – संदीप पाठक का बस्तर दौरा : आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार के साथ संघर्ष तेज किया…

संदीप पाठक का बस्तर दौरा : आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार के साथ संघर्ष तेज किया
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक इस समय छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दौरे पर हैं। इस दौरे का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना, जनता से सीधा संवाद स्थापित करना, और पार्टी की रणनीति को धरातल पर लागू करना है।
जगदलपुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में संदीप पाठक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश सह प्रभारी मुकेश जी, बद्दूद आलम वरिष्ठ नेता समीर खान, उपाध्यछ बलू भवानी, देवलाल नरेटी, सूरज उपाध्याय, जसवीर सिंह, तरुणा साबे बेदकर और पार्टी के सभी ज़िला संयोजक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
समीर खान ने मीडिया को बताया कि “बस्तर की जनता वर्षों से भाजपा और कांग्रेस की जोड़तोड़ की राजनीति से त्रस्त है। आम आदमी पार्टी एक वैकल्पिक राजनीति का संदेश लेकर आई है — जो ईमानदारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं पर आधारित है।”
उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में जिस तरह से क्रांतिकारी बदलाव लाई है, वैसे ही बदलाव की लहर अब छत्तीसगढ़ और खासकर बस्तर में उठ रही है।
संघर्ष के वर्षों के बावजूद चुनावी सफलता न मिलने को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि “हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि जनता के लिए लगातार संघर्ष करना है। चुनाव एक पड़ाव है, संघर्ष हमारा मार्ग है।”
कार्यकर्ताओं के अनुसार यह दौरा बस्तर में आम आदमी पार्टी के लिए एक नई शुरुआत साबित हो सकता है, क्योंकि संगठन विस्तार, ज़मीनी जुड़ाव और जन मुद्दों को लेकर अब पार्टी पूरी गंभीरता से आगे बढ़ रही है।