छत्तीसगढ़

CG – सांदीपनी एकेडमी मस्तूरी में डिजाईन थिंकिग एण्ड इनोवेशन पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन इस क्षेत्र के महारथियों नें बाँटे अपने अनुभव पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//सांदीपनी एकेडमी (पेन्ड्री) मस्तूरी जिला-बिलासपुर में डिजाईन थिंकिग एण्ड इनोवेशन के उपर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन संचालक इंजी. महेन्द्र चौबे के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे के निर्देशन में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया तथा कार्यशाला के मुख्य वक्ता डाॅ. सौरभ मित्रा,एसोसिऐट प्रोफे.सह वाइस प्राचार्य,डाॅ सी.वी.रामन यूनिवर्सिटी कोटा बिलासपुर के द्वारा छात्रों को यह बताया गया कि कैसे हम अपनी समस्याओं के माध्यम से अपने सोच में परिवर्तन करते हुये इनोवेशन तक पहुॅचकर समाज के विकास के लिए कुछ अवसर पैदा कर सकते है। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत सराहनीय रही तथा एक्टिविटी के माध्यम से
कार्यशाला अंतिम क्षण तक उत्साहवर्धक बना रहा। मंच का संचालन सुधा गोयल तथा आभार प्रदर्शन दुर्गा प्रसाद पटेल के द्वारा किया गया। कार्यशाला के सफल संचालन में आईआईसी एण्ड ई-सेल के अध्यक्ष राम खिलावन साहू,प्राचार्या डाॅ.रीता सिंह,डाॅ.महेन्द्र वर्मन, सुनील प्रजापति,सुरेन्द्र प्रसाद साहू,समस्त शिक्षकगण एवं आईआईसी एण्ड ई-सेल के समस्त सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button