CG – सरायपाली : स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री में बच्चों को बताएँ गए साफ सफाई से रहने के फायदे पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद//समग्र शिक्षा महासमुंद के आदेशानुसार दिनाँक 16-09-2025 से 30-09-2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन करना है। आज दिनाँक 18-09-2025 को उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री में हाँथ धुलाई के प्रत्येक चरण को प्रेक्टीकली बताया गया। प्रधान पाठक चन्द्रभानु पटेल ने भोजन के पहले एवं शौच के बाद हाँथ धोना अनिवार्य बताते हुए
स्वच्छता एवं हाथ धुलाई के फायदे को बच्चों के समक्ष विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया।
1. रोगों से सुरक्षा
हाथों पर मौजूद जीवाणु (बैक्टीरिया) और वायरस हटते हैं, जिससे डायरिया, फ्लू, सर्दी-खाँसी, हैजा, टाइफाइड, कोरोना जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा कम होता है।
भोजन से जुड़ी बीमारियाँ (फूड पॉइजनिंग) रोकी जा सकती हैं।
2. व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार
शरीर पर गंदगी और कीटाणु जमने नहीं पाते, जिससे त्वचा संबंधी रोगों का खतरा घटता है।
स्वच्छ रहने से प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत रहता है।
3. सामुदायिक एवं पारिवारिक लाभ
घर और समाज में संक्रमण का फैलाव रुकता है।
बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है।
4. पोषण और विकास पर सकारात्मक असर
बार-बार बीमार न पड़ने से बच्चों का विकास और पोषण बेहतर होता है।
पढ़ाई-लिखाई या काम में बाधा कम होती है।
5. पर्यावरण की स्वच्छता
नियमित सफाई से घर-आँगन में कचरा और बदबू नहीं फैलती।
मच्छर-मक्खियों की वृद्धि कम होती है। अतिथि एस पी नायक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी कृषक उच्चत्तर विद्यालय पाटसेन्द्री ,
चंद्रशेखर पटेल संदीप कुमार भोई,सविता पटेल ,राजेन्द्र कुमार निर्मलकर उपस्थित थे।