छत्तीसगढ़

CG – सरायपाली शासकीय प्राथमिक शाला बाराडोली में नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन पढ़े पूरी ख़बर

महासमुंद//शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बाराडोली में कार्यरत शिक्षक रमेश पटेल की ओर से उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक शाला उच्च प्राथमिक शाला एवं शासकीय हाई स्कूल बाराडोली के 200 विद्यार्थियों हेतु नेवता भोज का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें उनके द्वारा बच्चों को मिष्ठान,फल,बेकरी सामग्री प्रदान किया गया। ज्ञात हो की शिक्षक रमेश पटेल का अधिवार्षिकी भी सितंबर में पूर्ण हो रहा है जिसमें उनके जन्मदिवस पर केक काटकर जन्म दिन मनाया गया एवं विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें सप्रेम भेंट प्रदान किया गया।

विद्यालय परिवार बाराडोली की ओर से प्राचार्य गोपाल प्रसाद बरिहा,तेजकुमारी भोई,दीपक पटेल,नान्दाऊ पटेल,ऋषि कुमार साहू,रमेश पटेल,जगदीश पटेल,तरुण कुमार पटेल,किशन चौधरी, ऋषि प्रधान,पी के बंछोर,गायत्री यादव,नेहा पटेल,शुक्रू मांझी, बीरेंद्र साहू,शिवप्रसाद सारथी,गोविन्द बेहरा, डिग्री पटेल, एवं ग्रामीण जन नारायण प्रसाद मांझी,ब्रजबंधु मिश्र, पूर्णचंद यादव तथा समस्त विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों ने रमेश पटेल का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button