छत्तीसगढ़
CG – सरायपाली तहसीलदार श्रीधर पांडा की ताबड़तोड़ कार्रवाई कोच्चिया व्यापारियों में खलबली पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद//कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के लिए संयुक्त टीम द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में आज सुबह विकासखंड सरायपाली अंतर्गत तहसीलदार श्रीधर पांडा के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई। संयुक्त जांच दल ने ग्राम भगत सरायपाली क्षेत्र में निगरानी के दौरान एक पिकअप-वाहन में 70 कट्टा धान अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
वाहन चालक द्वारा धान के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके चलते वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए वाहन को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु थाना सिंघोड़ा को सुपुर्द किया गया है।




