CG – सरस्वती निःशुल्क सायकल योजना से छात्राओं को मिला लाभ सायकल मिलने से स्कूल की दूरी होंगी कम 9वीं की 68 छात्राएं हुई लाभान्वित पढ़े पूरी ख़बर
सीपत//स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय पंधी में सत्र 2025-26 के अंतर्गत सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना के तहत कक्षा 9 वीं की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजेश सूर्यवंशी जी, अध्यक्ष जिला पंचायत एवं चंद्रप्रकाश सूर्या अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा बिलासपुर उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य संजय शर्मा ने की।
अतिथियों में चंद्र प्रकाश सूर्या प्रतिनिधि (सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर एवं अध्यक्ष जिला अनु.जा.मोर्चा भाजपा), रेवाशंकर साहू (जनपद सदस्य पंधी मस्तूरी), राधेश्याम मिश्रा (अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति), यदुराम साहू जिला महामंत्री,मंडल महामंत्री श्यामलाल पटेल,समिति सदस्य ममता वस्त्रकार,लव यादव, जोहान वस्त्रकर,नीरज श्रीवास,कृष्ण कुमार भट्ट,बसंत पुरी गोस्वामी,यशवंत गोस्वामी पंधी सरपंच वीरेंद्र साहू,देवरी सरपंच रीता रात्रे तथा ग्राम नागरिक संतोष सिंह चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सायकल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कुल 56 छात्राओं को साइकिल का लाभ प्रदान किया गया
मुख्य अतिथि श्री राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाएं बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं। उन्होंने विद्यालय में दी जा रही उत्कृष्ट शिक्षा की सराहना की और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को भविष्य में पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार शिक्षा के प्रति जागरूक सरकार है,शिक्षा बजट को भी बढ़ाया है 2004/5 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह जी ने सरस्वती साइकिल योजना का शुभारंभ किया जिसके कारण बेटियां दूर जाकर भी पढ़ाई कर पा रही है,
प्राचार्य संजय शर्मा ने योजना की उपयोगिता बताते हुए कहा कि शासन की यह पहल छात्राओं की पढ़ाई को सुगम बनाती है, 56 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया कुल 68 छात्राओ को सायकल प्रदान किया जाएगा,
राधेश्याम मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले छात्राओं को दूर-दराज से विद्यालय आने में कठिनाई होती थी जिसके कारण वे पढ़ाई छोड़ देती थीं,किंतु शासन की इस योजना से अब होनहार बेटियों को शिक्षा जारी रखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
रेवाशंकर साहू जी ने कहा कि छात्राओ को आगे पढ़ने में सायकल वितरण कारगर साबित हुआ है आवश्यकताओं को भविष्य में पूरा करने का आश्वासन भी दिया
कार्यक्रम में विद्यालय की व्याख्याता हेमलता वर्मा,रोमा सरकार, माधुरी कौशिक,मॉली गुइन,तिशू शुक्ला,हेमंत शर्मा,केशनी साहू, सुरेश टाइगर,सुभाश्री साहू,अपर्णा त्रिपाठी,मनोज गुरुदीवान, ओमप्रकाश दुबे,कमला चंद्रा,माधवी यादव पूर्व माध्यमिक शाला प्रधानपाठक सुनील पोपटानी तथा शिक्षक आरती शुक्ला,संकुल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार गौरहा सहित समस्त स्टाफ व शाला के छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता प्रीति पाण्डेय ने किया तथा अंत में व्याख्याता हेमलता वर्मा ने आभार व्यक्त किया।