छत्तीसगढ़

CG – सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली में किया गया 36 वां खेलकूद का आयोजन…

सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली में किया गया 36 वां खेलकूद का आयोजन

जगदलपुर। कंगोली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में 36 वां तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता जो 05 सितम्बर से 07 सितम्बर के बीच आयोजन किया गया जिसमें जगदलपुर विभाग के अंतर्गत आने वाले विद्या भारती के विद्यालयों में जगदलपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, हीरानार, भैरमगढ़, तोंगपाल एवं गीदम के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए थी। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना का ध्यान रखते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग समन्वयक संगम लाल पांडे एवं विशिष्ट अथिति के रूप में पार्षद एवं सभापति राजस्व संग्राम सिंह राणा सम्मिलित हुए। उन्होंने विभाग का ध्वजारोहण कर एवं गोला फेंक कर खेलकूद महोत्सव की शुरुआत की। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका निगम जगदलपुर के सभापति माननीय खेमसिंह देवांगन विशेष अतिथि के रूप में पार्षद एवं सभापति राजस्व संग्राम सिंह राणा एवं समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कुंवर राज बहादुर सिंह राणा ने की। मौजूद अतिथियों ने समस्त विजयी खिलाड़ियों को मेडल, शिल्ड एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।

साथ ही अलग अलग खेल के निर्णायकों का भी उचित सम्मान किया। इस खेल प्रतियोगिता जिसमें कबड्डी, खो- खो एवं एथेलेटिक्स के सभी इवेंट आते हैं आलोवर चैंपियन विद्यालय कंगोली जगदलपुर रहा, इसके अलावा बाल वर्ग खो- खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा गीदम विद्यालय,बहनों में कंगोली जगदलपुर विद्यालय की टीम विजई रही। कबड्डी की बाल वर्ग प्रतियोगिता में कंगोली की भैया और बहनों की टीम प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार किशोर वर्ग की कबड्डी में तोंगपाल विद्यालय प्रथम रहा एवं बहनों में कंगोली जगदलपुर की टीम प्रथम रही। तरुण वर्ग की कबड्डी में कंगोली जगदलपुर की भैयाओ की टीम ने शिल्ड अपने नाम किया। इसके अलावा कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरष्कृत किया गया जिसमें लक्ष्य कुंजाम, निहारिका नेताम, जानवी ठाकुर, कमलेश नाग एवं रूपेश ताराम पूरी प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी रहे।

मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन ने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन में बहुत आवश्यक है। क्योंकि खेल से ही छात्रों का चरित्र निर्माण होता है और चरित्र निर्माण से ही आदर्श नागरिकों का निर्माण होता है। आदर्श नागरिक ही देश की धरोहर होती है।

संस्था के अध्यक्ष राजबहादुर सिंह राणा ने कहा विद्या भारती विद्यालय केवल शैक्षणिक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और खेलकूद के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान है। खेल में जीत और हार लगी रहती है हमें हार से भी बहुत कुछ सीखना है। खेलकूद के लिए हमारे पास संसाधन की कमी नहीं है।

विशिष्ट अतिथि नगर निगम राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा भारत सरकार खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल में भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। हमें अपनी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को जन-जन तक पहुंचना है। आज भारत में परंपरागत खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र दास मानिकपुरी ने किया।

इस अवसर पर संस्था के व्यवस्थापक डॉ. प्रतीक लागू, बी.एड. कॉलेज के प्राचार्य ईश्वर प्रसाद तिवारी,कंगोली विद्यालय की प्राचार्य भारती देवांगन, विभाग के खेल अधिकारी जामुनाथ एवं समस्त विद्यालयों के अन्य आचार्य दीदियों सम्मिलित थे।

Related Articles

Back to top button