छत्तीसगढ़

CG – सरपंच कांति किरण पटेल की मेहनत सफल मिडिल स्कूल के लिए शासन नें मांगी जानकारी प्रस्ताव जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//कहते हैं जिस गांव का मुखिया पढ़ा लिखा और समझदार हो उस गांव की विकास की गति तेज हो जाती है और जिस गांव का मुखिया समझदार ना हो वह अपने गांव वालों पर ही जुल्म ढाने लगता है चाहे वह अच्छे काम क्यों ना करें आज हम आपको मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमलडीहा में हो रही विकास कार्यों की जानकारी देंगे दरअसल अमलडीहा पंचायत शिवनाथ नदी के किनारे बसा हुआ है जो मस्तूरी क्षेत्र के अंतिम छोर में है इसके आगे नदी और नदी के उस पार बलौदा बाजार जिला पड़ता है यहां पिछले कई वर्षों से लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा था पर जब से कांति किरण पटेल गाँव में सरपंच चुन कर आई हैं तब से वो सिर्फ गाँव की विकास कों पहली प्राथमिकता दे रही हैं पहले उन्होंने गाँव में नशा खोरी पर अहम फैसला लिया फिर स्कूल में शिक्षक की कमी कों दौड़ भाग कर दूर कराया स्कूल भवन के लिए कोशिश जारी हैं वही लंबे समय से यहाँ मिडिल स्कूल की आवश्यकता महसूस किया जा रहा था पर कोई आवाज उठाने वाला इस समस्या कों अधिकारियो तक पहुंचाने वाला नहीं था पर कांति किरण पटेल नें इस समस्या से अधिकारीयों कों अवगत कराया और बच्चों की लम्बी दुरी तय कर दूसरे गाँव पढ़ने जानें की दुख कों प्रमुखता से उठाई जिसके बाद उनको अधिकारीयों से लेटर प्राप्त हुआ की आप एक पंचायत प्रस्ताव जारी करें ताकि प्राथमिक स्कूल कों मिडिल स्कूल में उन्नयन किया जा सकें जिसके बाद सरपंच अमलडीहा नें त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचायत प्रस्ताव भी शिक्षा विभाग कों भेज दिया हैं अब शासन के उस आदेश का बेशब्री से गाँव वाले इंतजार कर रहें हैं जिसके बाद अमलडीहा में भी मिडिल स्कूल खुल जाएगा और गाँव के बच्चों कों कक्षा 5वी के बाद पढ़ाई करने दूसरे गाँव नहीं जाना पड़ेगा और इस बात में कोई संदेह नहीं हैं की ये नेक कार्य भले हीं लेट से हो पर इसके लिए इसका पूरा श्रेय अमलडीहा सरपंच कांति किरण पटेल कों जाता हैं।

Related Articles

Back to top button