छत्तीसगढ़

CG – अमलडीहा शासकीय प्राथमिक शाला में बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सरपंच हुई शामिल बच्चों नें माँगा अनोखा तोहफा जानें पढ़े पूरी ख़बर

जोंधरा//अमलडीहा के शासकीय प्राथमिक शाला में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर सरपंच क्रांति किरण पटेल के द्वारा बच्चों को ज्ञानवर्धक पुस्तक से लेकर बैग जूता पेंसिल पेन आदि का वितरण किया गया इस अवसर पर पंचायत की पूरी टीम उपस्थिति रही साथ में स्कूल स्टाफ और गांव के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे यहां इसके अलावा बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया इस अवसर पर छोटे-छोटे नन्हे नन्हे प्यारे बच्चों को संबोधित करते हुए अमलडीहा सरपंच क्रांति किरण पटेल ने बताया की भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन कों 14 नवंबर, को बाल दिवस के रूप में पूरा भारत मनाता है। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके विकास एवं शिक्षा के महत्व को उजागर करना है।

वही इस स्कूल के सारे बच्चों ने सरपंच से अपनी समस्या दूर करने की भी बात कही है बच्चों ने सरपंच से कहा कि उनके गांव में मिडिल स्कूल की जरूरत है पांचवी तक की पढ़ाई करने के बाद उनको दूसरे गांव के स्कूल में पढ़ाई करने जाना पड़ता है। बताते चले की सरपंच कांति किरण पटेल के द्वारा लगातार इस विषय पर प्रयास किया जा रहा है उन्होंने शिक्षा विभाग के ऊपर से नीचे तक के सभी अधिकारियों को मौखिक और लिखित में अवगत कराया है अंग्रेजों के जमाने से ग्राम पंचायत अमलडीहा में प्राथमिक स्कूल है पर जैसे ही बच्चे पांचवी पास कर लेते हैं उनको दूसरे गांव के मिडिल स्कूल में पढ़ाई करने जाना पड़ता है जिसके लिए सरपंच ने यहां मिडिल स्कूल की मांग की है देखना होगा शासन प्रशासन कब इन छोटे-छोटे बच्चों की समस्या को गंभीरता से लेती है और कब यहां मिडिल स्कूल की स्थापना होती है।

Related Articles

Back to top button