CG – सर्व शैक्षिक संगठन बस्तर ने किया अनिवार्य समर कैंप का विरोध…

सर्व शैक्षिक संगठन बस्तर ने किया अनिवार्य समर कैंप का विरोध
जगदलपुर। सर्व शैक्षिक संगठन ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल जी से भेंट कर अनिवार्य समर केम्प का विरोध किया , संघ ने बताया कि छ .ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग से जारी आदेश क्रमांक GENS -11/606/2025 दिनांक 25/04/2025 में सचिव महोदय के द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिए समर कैंप स्वैच्छिक आयोजित करने का सुझाव दिया गया है, साथ ही पत्र में 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रभावित होने का भी उल्लेख किया गया है ,समर कैंप स्वैच्छिक व पालक शिक्षक समिति के सहमति से ही आयोजित करने कहा गया है, जो स्वागत योग्य। है।
मुख्यमंत्री ने भी अपने ट्विटर हैंडल में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा करते हुए बच्चों से भरपूर पानी पीने घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधि करते रहने तथा छुट्टी का आनंद लेने की अपील की है।
पत्र में उल्लेखित प्रावधानों के ठीक विपरीत जिला प्रशासन के द्वारा समर कैंप को अनिवार्य कर प्रतिदिन फोटोग्राफ भेजने कहा गया है।
शासन के पत्र को अतिक्रमित करना आश्चर्य का विषय है। समर कैंप की अनिवार्यता संबंधी निर्देश तत्काल वापस लेते हुए, ग्रीष्मकालीन अवकाश बंद कर समस्त शिक्षकों को 30 दिन की EL तथा प्रत्येक शनिवार अवकाश हेतु आदेश जारी किये जाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया .
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में सर्व शैक्षिक संघ के गजेंद्र श्रीवास्तव, सतपाल शर्मा, देवदास कश्यप, प्रवीण श्रीवास्तव,अखिलेश त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, देवराज खूंटे , जे आर कोसरिया, रज्जी वर्गिस , भूपेश पानीग्राही, अनिल गुप्ता, प्रमोद पांडे, गणेश्वर नायक एवं अत्यधिक संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।