छत्तीसगढ़

CG – सरयूपारीण द्विज परिवार सेवा समिति द्वारा स्नेह भोजन का आयोजन 50 से अधिक फैमिली हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सरयूपारीण द्विज परिवार सेवा समिति द्वारा आंवला नवमी के उपलक्ष में सामाजिक स्नेह भोज का आयोजन स्मृति वन परिसर में किया गया जिसमें सभी द्विज परिवार के लगभग 50 परिवारों ने हिस्सा लिया। द्विज परिवार सेवा समिति राजकिशोर नगर के अध्यक्ष आनंद पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आंवला नवमी के उपलक्ष में स्नेह भोज का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 परिवारों के सदस्यों ने हिस्सा लिया एवं उक्त कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। समिति के मीडिया प्रभारी आशुतोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्नेह भोज का आयोजन विगत 22 वर्षों से प्रतिवर्ष किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य द्विज परिवारों का आपस में मिलन समारोह ,एक दूसरे को जानना एवं सामाजिक एकता बनाए रखना, प्रेम एवं आपसी सहयोग है। आंवला नवमी के उपलक्ष में आंवला के नीचे भोजन को अमृत तुल्य माना गया है सनातन के इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ही इस तरह का आयोजन ब्राह्मण समाज द्वारा किया जाता है। सभी महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा सर्वप्रथम आवंला की वृक्ष का विधि विधान से पूजन किया गया सभी महिलाओं को चूड़ियां एवं सुहाग की वस्तुएं देकर पैरों में आल्ता लगाया गया एवं पुरुषों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। आयोजन में भोजन और पकवानों के साथ-साथ ही विभिन्न प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें बच्चों के लिए क्विज कंपटीशन, अंताक्षरी भजन गायन एवं सम्मान समारोह प्रमुख रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सस्ष्मिता शर्मा द्वारा किया गया। समाज के लोगों का परिचय द्विज परिवार सेवा समिति राजकिशोर नगर के अध्यक्ष आनंद पांडेय के द्वारा सबको कराया गया। प्रमुख रूप से समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप शुक्ला अनिल तिवारी चित्र तिवारी, मोपका प्रभारी ओंकार धर दीवान,संजय शर्मा,पूर्व पार्षद संध्या तिवारी, पार्षद निक्की सोनी जयशंकर पांडेय,भुवनेश्वर गौरहा,चंद्रहास शर्मा,लक्ष्मी तिवारी,आरके दुबे,विनय शर्मा,प्रशांत गौरहा,ओमप्रकाश पांडेय राजेश पांडेय,बसंत पांडेय,प्रवीण गौरहा,मनोज पांडेय शशिकांत शुक्ला एवं बड़ी संख्या में महिला प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित थे। अंत में सभी बच्चों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button