CG – न्याय की आस में रोते हुए थाने पहुंचे स्कूली बच्चे, प्राचार्य पर लगाए ये गंभीर आरोप, जाने पूरा मामला……

जनवरी। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे न्याय की आस में रोते हुए थाने पहुंच गए। यह पूरा मामला प्रतापपुर विकासखंड के करंजवार स्थित पूर्व माध्यमिक शाला से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के दौरान स्कूल में इस्तेमाल किया जाने वाला एक छोटा स्पीकर अचानक गायब हो गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से जांच के बजाय सीधे बच्चों पर ही चोरी का आरोप लगा दिया गया। बच्चों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल राजेश प्रसाद यादव ने बिना किसी ठोस सबूत के उन्हें दोषी ठहराया और बीते तीन दिनों से लगातार डराया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
बच्चों ने बताया कि उन्हें ट्रांसफर सर्टिफिकेट काटने, आगे की पढ़ाई बंद कर देने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। स्कूल में लगातार दबाव और घर में बढ़ते तनाव के कारण बच्चे पूरी तरह टूट गए। अंततः उन्होंने हिम्मत जुटाकर इंसाफ की उम्मीद में प्रतापपुर थाने का रुख किया। थाने पहुंचकर बच्चे फूट-फूटकर रो पड़े और पुलिस के सामने अपनी पूरी आपबीती सुनाई।
हालांकि, बच्चों की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल को थाने बुलाकर समझाइश दी, लेकिन बिना किसी ठोस कार्रवाई के बच्चों को वापस भेज दिया गया। पुलिस का कहना था कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, इसलिए औपचारिक केस दर्ज नहीं किया जा सका। इस रवैये को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
मीडिया में खबर के प्रसारित होने और मंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। SDM और BEO के नेतृत्व में एक जांच टीम स्कूल पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच टीम स्कूल के शिक्षकों, प्रबंधन, बच्चों और अभिभावकों से बातचीत कर रही है और सभी पहलुओं को खंगालने की बात कही जा रही है।



