CG – SDM का एक्शन : 33 कर्मचारियों को थमाया नोटिस, यहां लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला…..

बिलासपुर। एसडीएम कोटा नितिन तिवारी ने अपने सबडिवीजन के 3 बड़े कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान देर से आने वाले 33 अधिकारी और कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है।
जनपद कार्यालय कोटा, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, तहसील कार्यालय एवं विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय कोटा का निरीक्षण किया गया, जिसमें जनपद कार्यालय कोटा के 14 कर्मचारी व अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोटा के 15 कर्मचारी एवं बीआरसी के 04 कर्मचारियों को समय पर उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 24 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया है।
वहीं अगर इन कर्मचारियों के जवाब संतोषजनक नहीं मिले तो उनके एक दिन का वेतन काटा जाएगा पिछले दिनों ही कलेक्टर ने निर्देश जारी कर सभी शासकीय विभागों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए थे ऐसे में अब समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों पर की गई है कार्रवाई निश्चित तौर पर शासकीय कार्यालय में अनुशासन लाने में महत्वपूर्ण होगी