छत्तीसगढ़

CG – माध्यमिक शाला कुल्दाडीही के शिक्षक फूलसिंह नेताम को शिक्षा जगत जिला स्तरीय प्रतिष्ठित ज्ञानदीप पुरस्कार से किया गया सम्मानित…

माध्यमिक शाला कुल्दाडीही के शिक्षक फूलसिंह नेताम को शिक्षा जगत जिला स्तरीय प्रतिष्ठित ज्ञानदीप पुरस्कार से किया गया सम्मानित

फरसगांव/हरवेल। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के आश्रित ग्राम कुल्दाडीही स्थित शासकीय माध्यमिक शाला कुल्दाडीही में बीते दिनों सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार फूलसिंह नेताम शिक्षक माध्यमिक शाला कुल्दाडीही संकुल हरवेल को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए शिक्षा विभाग का जिला स्तरीय प्रतिष्ठित”ज्ञानदीप “पुरस्कार से जिला कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना और कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी के द्वारा सम्मानित किया गया।

फूलसिंह नेताम जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर माध्यमिक शाला कुल्दाडीही, संकुल हरवेल और खंड शिक्षा कार्यालय बड़ेरापुर का गौरव बढ़ाया है, जिससे शाला परिवार द्वारा शिक्षक फूलसिंह नेताम शाला परिसर में सम्मानित होने के बाद आगमन हुआ जो कि विधार्थियों और संकुल समन्वयक शिक्षकों के द्वारा रखा गया था जिसमें शिक्षा जगत का जिला स्तरीय प्रतिष्ठित ज्ञानदीप पुरस्कार प्राप्त कर फूलसिंह नेताम के शाला में आगमन की खुशी में संकुल समन्वयक पुरुषोत्तम नायक,माध्यमिक शाला कुल्दाडीही के स्टॉफ और बच्चों के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। निश्चित ही नेताम के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के कार्य में, शाला एवं समाज के विकास में तन, धन और मन से समर्पित हो कर कार्य किया गया है। हरवेल संकुल के लिए, खंड शिक्षा कार्यालय बड़े राजपुर के लिए गौरव की बात है। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक परदेशी मरकाम, संकुल सं लक्ष्मण ध्रुव, इंद्रजीत कोसरिया , शिक्षिका रंभा सेठिया और संस्था के सभी विधार्थी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button