CG – सचिव की हत्या : दिनदहाड़े धारदार हथियार से किया ताबड़तोड़ वार, खून से लथपथ मिला शव, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, इलाके में फैली सनसनी……

धमतरी। जिले के नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली से एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है। जहां एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हत्या के कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद शराब के नशे में धुत आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
दिनदहाड़े युवक की बेरहमी से हत्या
धमतरी के नगरी थाना क्षेत्र से तीन किलोमीटर दूर ग्राम छिपली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही युवक सन्नी सुयश लहरें की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा शराब के नशे में धुत होकर गांव के गांधी चौक में गाली-गलौज कर रहा था। इसी दौरान गांव के सचिव सन्नी सुयश ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन रोकना उस युवक को इतना नागवार गुज़रा कि उसने धारदार हथियार से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे सुयश की मौके पर ही मौत हो गई।
पूरे इलाके में फैली सनसनी
वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज डेढ़ घंटे के भीतर आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद ही नगरी थाने में सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या की असली वजह साफ हो पाएगी।



