CG मां-बेटी की मौत मामले में सनसनीखेज खुलासा, मां ने पहले गला दबाकर बेटी को मार डाला, फिर खुद भी लगा ली फांसी…..

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मां बेटी की मौत मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि मां ने पहले अपनी 10 वर्षीय बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना में महिला का छोटा बेटा किसी तरह कमरे से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय से मानसिक तनाव में थी।
जाने पूरा मामला
मामला जिले के कोतवाली थाना के शिकारीपारा वार्ड का है। मृतको की पहचान माँ निकिता पडौती(37) और बेटी वैभवी (10) के रूप में हुई है। मृतिका के दो बच्चे थे। बेटे रेवेंद्र पटौदी (13) जो 8वीं कक्षा में पढता है और बेटी वैभवी (10) 5वीं कक्षा में पढ़ती थी। मृतका निकिता पडौती के रवि शंकर पडौती पहले ही मौत हो चुकी है। दल्लीराजहरा थाने में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे। जिसकी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी। पति के मौत के बाद बच्चों के साथ वह अपने मायके शिकारीपारा में रह रही थी।
माँ ने बेटी की हत्या की फिर किया सुसाइड
मृतिका ने अपनी बेटी की गला दबाककर ह्त्या कर दी और फिर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि बेटे ने किसी तरह कमरे से भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक़, मृतिका पिछले कुछ साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। पति की मौत के बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही थी। वह अजीब अजीब सी हरकतें किया करती थी।
इसी बीच शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। उसने बेटे का गला दबाने की कोशिश की लेकिन वह भागकर मौसी के कमरे चुप चाप सो गए। इधर महिला ने अपनी बेटी की हत्या के बाद अपनी जान देदी।
जांच में जुटी पुलिस
सुबह जब पडोसी घर के पीछे की पुताई कर रहा था तब उसे अंदर महिला की लाश दिखी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। इस घटना से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। माना जा रहा है मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण ही उसने यह कदम उठाया है। फ़िलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।