CG – सीपत एनटीपीसी में कार्यरत की ड्यूटी में फिर एक की मौत ग्रामीण व परिजन गेट के सामने धरने पर बैठे जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
सीपत//स्थित एनटीपीसी में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ महीने पहले एक घटना हुई थी जिसमे कुछ ने अपनी जान गवाई थी अब फिर से एनटीपीसी में कार्यरत सुरेश वस्त्राकार निवासी गतौरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। बुधवार शाम सुरेश जब काम से घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने आसपास खोजबीन की और बाद में जानकारी लेने एनटीपीसी प्लांट पहुंचे। यहां प्रबंधन ने उन्हें सुरेश का शव दिखाया और बताया कि प्लांट परिसर में रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला है। प्रबंधन का दावा है कि सुरेश की गर्दन ट्रेन की चपेट में आने से कट गई,जिससे उसकी मौत हुई है। वे इसे आत्महत्या का मामला मान रहे हैं। हालांकि,परिजनों ने इस दावे को खारिज करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना संदिग्ध है और सुरेश के व्यवहार या परिस्थितियों से आत्महत्या की कोई संभावना नहीं थी। हालांकि परिजनों का आरोप है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है और वास्तविक कारणों को छिपाया जा रहा है। ग्रामीण व परिजन प्लांट के बाहर हंगामा कर जाँच की मांग कर रहें हैँ गुरुवार सुबह परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में एनटीपीसी प्लांट के बाहर जुट गए और जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने मृतक के लिए न्याय की मांग करते हुए प्लांट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा हैँ।




