CG – सेवा सहकारी समिति मानिकचौरी में फिर विवाद किसान हुए आक्रोषित कर्मचारी भी महीनों पेमेंट के लिए परेशान प्रबंधक पर आरोप जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//सेवा सहकारी समिति मर्या. मानिकचौरी पं. क्र. 939 में संस्था प्रबंधक अशोक कुमार देवांगन पर किसानों नें लापरवाही,अनुशासनहीनता और गैरजिम्मेदार रवैये का आरोप लगाया हैँ किसानों ने प्रबंधक को तत्काल पद से हटाने और संस्था कर्मचारियों का लंबित वेतन शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है।
किसानों ने बताया कि उन्होंने धान पंजीयन,रकबा संशोधन,कैरी फॉरवर्ड और नामनी संशोधन के फॉर्म समय पर संस्था में जमा किए थे,लेकिन अब तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। संस्था में कुल 1150 किसानों का पंजीयन है, जिनमें से लगभग 300 किसानों का ही कैरी फॉरवर्ड कार्य पूरा हुआ है, जिससे शेष किसानों की खरीदी पर संकट मंडरा रहा है।
किसानों ने आरोप लगाया कि प्रबंधक आए दिन समिति से अनुपस्थित रहते हैं, किसानों को जानकारी नहीं देते और शिकायत करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।
स्थिति और भी गंभीर तब हो गई जब यह सामने आया कि संस्था के कर्मचारियों का वेतन भी पिछले चार महीनों से रोका गया है,जिससे कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जबकि वेतन रोकने का अधिकार उन्हें नहीं है। यह कदम पूरी तरह से अनुशासनहीनता और पद के दुरुपयोग के अंतर्गत आता है।
किसानों और कर्मचारियों दोनों ने संयुक्त रूप से जिला प्रशासन एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से मांग की है कि संस्था प्रबंधक अशोक कुमार देवांगन को तत्काल पद से हटाकर उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए, साथ ही कर्मचारियों का लंबित वेतन तत्काल भुगतान कराया जाए,ताकि संस्था की कार्यप्रणाली सामान्य हो सके और धान खरीदी प्रक्रिया समय पर प्रारंभ हो।
क्या कहते हैँ प्रबंधक… अशोक देवांगन..
ऑपरेटर की बिलासपुर में ड्यूटी लगी थी जिसके वजह से किसानों का पंजीयन नहीं हो पा रहा था कर्मचारीयों का सैलरी समिति में विवाद के कारण नहीं बन पाया था बना कर भेज दिया हूं एक दो दिन में डल जाएगा रही बात मेरी अनुपस्थिति की तो कुछ दिनों से मै छुट्टी में चल रहा था और किसानों का काम शुरू हो गया हैँ।
इन कर्मचारियों की सैलरी महीनों से लटकी…
1.उपेन्द्र कुमार यादव पिता जगदीश यादव (कंप्यूटर ऑपरेटर)
2.ग्रीतेश कुमार सेन पिता गंगाराम सेन (लिपिक)
3 कलेशर राम साहू पिता नथेल राम साहू (विक्रेता)
4 ओमप्रकाश साहू पिता लखन लाल साहू (चौकीदार)