CG Sex Racket : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रहवासी इलाके में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई, आपत्तिजनक हालत में मिले 4 महिला और 2 पुरुष.…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने चार महिला और दो पुरुषों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
बता दें कि, मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है जहां जयंती नगर में एक मकान में लंबे समय से सेक्स रैकेट की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने आज इसका भांडा फोड़ किया। छापेमारी के दौरान मौके से चार महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं।
वहीं पुलिस ने बताया कि, उन्हें इस रैकेट के बारे में कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
आज दिनांक 23.05.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि *जयंती नगर, मोहन नगर स्थित मकान में मकान मालकीन व्दारा अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए देह व्यापार* कराया जा रहा है।
उक्त सूचना पर *विधिवत् टीम गठित की जाकर, प्वाइंटर नियुक्त कर* जयंती नगर स्थित मकान में भेजा गया। *मकान मालकीन शशि उपाध्याय उम्र 63 वर्ष की नियमानुसार तलाशी लिए जाने पर आपत्तिजनक सामग्री, नगदी* *रकम 12000/- रूपये, मोबाईल एवं चिन्हित 500-500 रूपये के 02 नोट बरामद किया गया* । मकान के कमरे की तलाशी लिए जाने पर *02 ग्राहक जसप्रीत सिंह एवं लखन सिंह मिले जिनकी तलाशी लेने पर नगदी रकम एवं आपत्तिजनक सामग्री इनसे बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया ।*
मकान मालकीन *शशि उपाध्याय से पूछताछ करने पर अवैध रूप से देह व्यापार कराया जाना स्वीकार किया गया।* आरोपिया का कृत्य *अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,7 का घटित करना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।* अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में श्री चिराग जैन, भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, निरीक्षक केशवराम कोशले, थाना प्रभारी मोहन नगर, म.प्र.आर. भेनू ठाकुर, म.आर. सपना सिंह राजपूत, देवकी साहू, आर. कमलेश यादव, उप निरीक्षक अमित अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर एवं उनके स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
*गिरफ्तार आरोपी* –
1- शशि उपाध्याय उम्र 63 वर्ष, जयंती नगर मोहन नगर
2- जसप्रीत सिंह उम्र 33 वर्ष, संतराबाड़ी दुर्ग
3- लखन सिंह 32 वर्ष, जयंती नगर, मोहन नगर