छत्तीसगढ़

CG – Shardiya Navratri 2025 Special : शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दिया इन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव…..

रायपुर। शक्ति की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गया है। यह नौ दिनों का उत्सव देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और आराधना को समर्पित है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा अपने भक्तों के घरों में सुख-समृद्धि और शांति लाती हैं।

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्र पर्व दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन को आते हैं। श्रद्धालु यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही रेलवे ने 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक पांच ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन में अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा स्पेशल ट्रेन एवं कुछ ट्रेनों के विस्तार की सुविधा भी दी जा रही है।

जिन ट्रेनों के अस्थाई ठहराव का निर्णय लिया गया है, उनमें 20843/20844 बिलासपुर भगत की कोठी एक्स्प्रेस, 20845/ 20846 बिलासपुर- बीकानेर, 12851/12852 बिलासपुर- चेन्नई एक्सप्रेस, 12849/12850 पुणे- बिलासपुर एक्सप्रेस, 12772/12771 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस शामिल है। इसके अलावा गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर का रायपुर तक विस्तार किया जाएगा, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही 06886/06885 डोंगरगढ-दुर्ग मेमू पैंसेजर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button