छत्तीसगढ़

CG – शनिवार कों कालिंदी इस्पात द्वारा मानिकचौरी और गोबरी में किया गया पौधरोपण सरपंच ग्रमीणो के साथ प्लांट प्रबंधन भी रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी कालिंदी इस्पात के द्वारा लगातार क्षेत्र में वृक्षारोपण का महा अभियान चलाया जा रहा हैँ इसी कड़ी में प्लांट प्रबंधन अपनी टीम के साथ गोबरी और मानिकचौरी महुंची जहाँ गांव के सरपंच के साथ पंच उपसरपंच और ग्रामीण उपस्थित रहें कालिंदी इस्पात के दीपक सिंह बताते हैँ की गोबरी और मानिकचौरी में सभी के साथ मिलकर शनिवार कों हजारों पौधे लगाए गए,कालिंदी इस्पात के एमड़ी आनन्द सिंघानिया कहते हैँ कि प्रकृति जीवन देने वाली शक्ति है जिसमें सभी जीवित और निर्जीव संस्थाएँ शामिल हैं। इन संस्थाओं का परस्पर संबंध हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन को बनाए रखता है। प्रकृति के पांच मुख्य तत्व हैं पृथ्वी,जल,वायु,अग्नि और आकाश,ये तत्व मिलकर इस ब्रह्मांड और हमारे जीवन को बनाते हैं.

1 पृथ्वी

यह ठोस पदार्थों,जैसे कि मिट्टी,चट्टानें, और पहाड़ों का प्रतिनिधित्व करती है.

2 जल

यह तरल पदार्थों,जैसे कि नदियाँ,झीलें, और समुद्रों का प्रतिनिधित्व करती है.

3 वायु

यह गैसों का प्रतिनिधित्व करती है,जैसे कि हवा और वातावरण.

4 अग्नि

यह गर्मी और प्रकाश का प्रतिनिधित्व करती है,जैसे कि सूर्य और आग.

5 आकाश

यह खाली स्थान या अंतरिक्ष का प्रतिनिधित्व करती है,जो अन्य तत्वों को समाहित करता है.
ये पांच तत्व प्रकृति के मूलभूत घटक हैं और इनका संतुलन हमारे जीवन के लिए आवश्यक है,इसलिए हम सबको मिलकर पर्यवारण कों संरक्षित करना चाहिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और पेड़ो कि कटाई से बचना चाहिए।

Related Articles

Back to top button