CG – तत्काल कार्रवाई करें, नहीं तो चुप नहीं बैठेगी जनता : समीर खान

तत्काल कार्रवाई करें, नहीं तो चुप नहीं बैठेगी जनता : समीर खान
जगदलपुर। दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया है। कन्या भोज के लिए गई यह मासूम बच्ची गाड़ी में मृत पाई गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता समीर खान ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार मासूम बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाएं सरकार की नाकामी को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है। पुलिस और प्रशासन सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि व्यवस्था की नाकामी का आईना है।”
समीर खान ने मांग की है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सख्त सजा दी जाए। साथ ही उन्होंने सरकार और प्रशासन से जवाबदेही तय करने की भी मांग की।
“जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आम आदमी पार्टी और प्रदेश की जनता चुप नहीं बैठेगी,” – समीर खान