छत्तीसगढ़

CG – दलपत सागर में श्रमदान : मकर संक्रांति पर होगा भव्य दीपोत्सव…

आज दलपत सागर में श्रमदान

मकर संक्रांति पर होगा भव्य दीपोत्सव

जगदलपुर। दीपोत्सव की तैयारियों के तहत दलपत सागर क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई अभियान सुचारु रूप से चलाया जा रहा है। सफाई व्यवस्था एवं तैयारियों को देखने महापौर अपनी टीम के साथ दलपत सागर पहुंचे और अधिकारियों को साफ-सफाई को निरंतर बनाए रखने के लिए कहा।

ज्ञात हो कि शहर की ऐतिहासिक धरोहर दलपत सागर को स्वच्छ, सुंदर और संरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बीते चार महीनों से दलपत सागर में विशेष सफाई कार्य किया जा रहा है, जिसमें जलकुंभी और घास को हटाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर निगम का पूरा अमला इस अभियान में पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुटा हुआ है।

तालाबों में फैलने वाली जलकुंभी को समाप्त करने के लिए स्वर्निर्मित मशीन, विड हार्वेस्टिंग मशीन एवं मोटर बोट का उपयोग किया जा रहा है। इस मशीन की मदद से दलपत सागर के जल क्षेत्र को लगातार साफ किया जा रहा है, जिससे जल की गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है।

नगर निगम द्वारा आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व पर दलपत सागर में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसी को लेकर सफाई अभियान को और तेज किया गया है। शनिवार सुबह 8 बजे दलपत सागर में विशेष श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके पश्चात दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी।

इस अवसर पर महापौर संजय पांडे ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा दलपत सागर हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है। इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। नगर निगम लगातार सफाई अभियान चला रहा है, इसके साथ ही जनसहयोग बढ़ाने के लिए श्रमदान का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने शहर की जनता से अपील किया है कि वे इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दें, एक दिया स्वच्छता के नाम जरूर जलाए और मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाएं।

महापौर ने कहा दलपत सागर को साफ करने का जो प्रयास किया जा रहा है उसका नतीजा भी सामने आया है। दलपत सागर में 60 से 70 फ़ीसदी सफाई का काम हो चुका है। उन्होंने आगे कहा दीपोत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक परंपरा और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक है। यदि पूरा शहर एकजुट होकर इसमें भाग लेता है तो यह आयोजन ऐतिहासिक बन सकता है।

महापौर पांडे ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स, बस्तर परिवहन संघ, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, विभिन्न सामाजिक संगठनों, सभी समाजों, पत्रकार संघ, इंद्रावती बचाओ अभियान, दलपत सागर बचाओ अभियान, युवोदय, शासकीय कर्मचारियों सहित समस्त शहरवासियों से अपील की कि वे न केवल सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं बल्कि दीपोत्सव कार्यक्रम को भी सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

नगर निगम का उद्देश्य है कि मकर संक्रांति के दिन दलपत सागर दीपों की रोशनी से जगमगाए और यह आयोजन स्वच्छता, सहभागिता और सांस्कृतिक एकता का संदेश पूरे शहर में फैलाए। संजय पांडे ने शहर के लोगों से आग्रह किया है कि सभी स्वच्छता के नाम पर एक दिया जलाने के लिए आगे आएं। दीप, दिया, तेल एवं अपना सहयोग करने के लिए सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
आर्थिक सहयोग के लिए एक क्यूआर कोड जनरेट किया गया है उसी क्यूआर कोड में सहयोग राशि डालें, अन्य किसी भी प्रकार के क्यूआर कोड में राशि ना डालें।

निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, हेमंत श्रीवास, विजय बहादुर सिंह, विमल पांडे, दामोदर कुमार सहित निगम अमला उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button