CG – अमलडीहा में श्री शिव महापुराण का आयोजन ग्रामीणों में उत्साह किरण पटेल नें भोलेनाथ की रचना पर बताई खास बात जानें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//जोंधरा क्षेत्र के शिवनाथ नदी किनारे बसे ग्राम पंचायत अमलडीहा के बजरंग चौक में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सात दिवसीय श्री शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा हैँ जहाँ पण्डित धर्मेंद्र कुमार दुबे कोयदा वाले कथा वाचक होंगे वही पण्डित देवकुमार दुबे बरनाचार्य होंगे अमलडीहा पंचायत के सरपंच पति किरण पटेल नें बताया कि शिव महापुराण में प्रमुख रूप से शिव-भक्ति और शिव-महिमा का प्रचार-प्रसार किया गया है। प्राय: सभी पुराणों में शिव को त्याग, तपस्या, वात्सल्य तथा करुणा की मूर्ति बताया गया है। किन्तु ‘शिव पुराण’ में शिव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके रहन-सहन, विवाह और उनके पुत्रों की उत्पत्ति के विषय में विशेष रूप से बताया गया है।शिव पुराण के रचयिता महर्षि वेदव्यास माने जाते हैं, जिन्होंने अन्य पुराणों और वेदों का भी संकलन किया है. हालांकि कुछ स्रोत बताते हैं कि रोमहर्षण, जो ऋषि वेदव्यास के शिष्य थे, ने इसका लेखन किया. शिव पुराण का पहला श्लोक है: “ॐ नमो भवाय च शर्वाय रुद्राय वरदाय च। पशूनां पतये नित्यं उग्राय च कपर्दिने॥”। यह श्लोक भगवान शिव को नमस्कार करता है और उन्हें भवाय, शर्वाय, रुद्र, वरद, पशुपति, उग्र और कपर्दी जैसे विभिन्न नामों से संबोधित करता है।