CG – मुड़पार बसंत शुक्ला निवास में 8 से 16 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी मुड़पार(परसदा वेद) में 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बसंत शुक्ला निवास पर हो रहा हैँ जहाँ आसपास से भक्त भगवान की जीवन लीला सुनने और उसको अपने जीवन में उतारने पहुंच रहें हैँ बसंत शुक्ला बताते हैँ कि आचार्य पण्डित कीर्ति कुमार पाण्डेय शिवशक्ति धाम सेल कसडोल वाले कथा वाचक होंगे उनके साथ दुर्गेश कुमार पाण्डेय और परायणकर्ता पण्डित राजाराम पाण्डेय होंगे बसंत शुक्ला आगे बताते हैँ कि श्रीमद्भागवत महापुराण एक अपूर्व धार्मिक ग्रंथ है । इस महान् ग्रन्थ में भगवान के अवतारों में यज्ञ, बुद्ध और कल्कि को छोड्कर अन्य सभी कथाओं का विस्तृत वर्णन किया गया है । दशम स्कन्ध में वर्णित भगवान श्रीकृष्ण की सुमधुर मंगलमयी कथाएं तो भक्त-हृदय को अत्यधिक प्रिय हैं,भागवत हमें जीवन जीने की कला, कर्म, भक्ति और मोक्ष के मार्ग सिखाती है। यह मन को शुद्ध करती है, संशय दूर करती है, और जीवन की नकारात्मकता को हटाकर मानसिक शांति प्रदान करती है। यह सिखाती है कि हमें केवल अपने कर्मों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि परिणामों पर भागवत’ का अर्थ “भगवान का अनुयायी” या “भगवान से संबंधित” है, जो भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और तत्व (परमात्मा) की प्राप्ति से जुड़ा है। यह एक शब्द है जो भगवान विष्णु के उपासक या भक्तिपूर्ण व्यक्ति को संदर्भित करता है, और इसका उपयोग श्रीमद् भागवत जैसे धार्मिक ग्रंथों के लिए भी किया जाता है।