CG – मस्तूरी के ग्राम पंचायत मनवा में उचित मूल्य की दुकान में मनाया गया रजत जयंती चावल उत्सव पढ़े पूरी ख़बर
पचपेड़ी//छत्तीसगढ़ राज्य 25 वर्ष गठन की रजत जयंती के अवसर पर मनवा में ‘रजत जयंती चावल उत्सव’आयोजित किया गया। बताया गया उत्सव 9 जनवरी तक पूरे जिले में मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खाद्य अधिकारी और खाद्य निरीक्षकों ने किया। उन्होंने बताया कि उत्सव के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी,प्रभावी और जनहितकारी बनाने का संदेश दिया गया है। इसमें शेष राशन कार्ड धारियों और हितग्राहियां की ई-केवाईसी पूर्ण कराने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका उ्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त कर स्कें। इसके लिए मनवा के राशन दुकान में हित्ग्राही के अलावा सभी उचित मूल्य दुकानों को सूचना बोर्ड, स्टाक पंजी, वितरण पंजी और चांवल उत्सव पंजी को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि रिकार्ड अपडेट में पारदर्शिता बनी रहे।उत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए बैनर प्रदर्शित किए गए हैं। इस अवसर पर मनवा के विक्रेता उमाशंकर मधुकर सरपंच उप-सरपंच,पंच व अन्य ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




