छत्तीसगढ़

CG – बहन ने भाई को दिए थे उधार में 30 हजार रुपये, नहीं लौटाया तो उठाया ये खौफनाक कदम……

कोरबा। जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है। सिविल लाईन थानांतर्गत डबरीपारा में रहने वाली एक महिला ने केवल इसलिए जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी क्योंकि उधार में दिए गए रकम को भाई वापस नहीं लौटा रहा था। पैसों को लेकर उपजे विवाद के बाद महिला ने घर पर रखे चूहामार दवा का सेवन कर लिया, जिसके बाद उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक का नाम सविता बरेठ था।

बताया जा रहा है कि चार साल पहले उसने भाई को शादी के वक्त 30 हजार रुपयों की रकम उधार में दी थी। पैसों की जरुरत पड़ने पर उसने भाई से रुपए वापस मांगे, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए बस इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने एक अप्रैल को जहर का सेवन कर लिया था। सविता का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button