छत्तीसगढ़

CG – नींद की झपकी बनी काल : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, ड्राइवर- महिला हेल्पर की मौत, कई यात्री घायल, कटर से निकाला गया शव……

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच सड़क हादसे को लेकर नबाडी खबर सामने आई है। बस्तर थाना क्षेत्र में माजीसा पेट्रोल पंप के पास 30 से अधिक सवार यात्री बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक और महिला हेल्पर की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक बस में ही बुरी तरह फंस गया। उसे निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा। स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, बाकी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर से मनीष ट्रेवल्स की बस करीब 30 से अधिक यात्रियों को लेकर रायपुर से जगदलपुर के लिए निकली। सोमवार की सुबह करीब चार बजे जैसे ही बस बस्तर जिले में पहुंची कि सड़क किनारे स्थित माजीसा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। घटना के दौरान बस में सवार अधिकतर यात्री सो रहे थे। अचानक से हुए इस हादसे में बस में सो रहे यात्रियों को भी बड़ा झटका लगा। बस्तर थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि इस सड़क हादसे में बस चालक सतेंद्र सिंह 35 वर्ष निवासी दुर्ग व हेल्पर पुष्पा 20 वर्ष निवासी बीजापुर की मौत हो गई है।

इस हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही बचाव टीम घायलों को निकालने में जुट गई। वहीं, बस चालक बुरी तरह से बस में फंसे होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बस चालक को निकालने के लिए कटर मशीन का भी उपयोग किया। कटर मशीन से बस के पार्ट को काटकर चालक को बाहर निकाला गया है। फिलहाल घायलों की स्थिति ठीक बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button