CG – तस्करों का पर्दाफाश : पिकअप वाहन में टमाटर कैरेट के बीच में छुपाई थी ऐसी चीज, नजारा देख पुलिस के भी उड़े होश……

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत पशु तस्करी का पर्दाफाश किया है। 13 मवेशी की तस्करी कर रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने धर दबोचा। टमाटर और कैरेट के बीच मवेशियों को छिपाकर तस्कर उन्हें झारखंड ले जा रहे थे। इनपुट के आधार पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया। पुलिस को देखते ही तस्कर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने वाहन से 13 गौवंश बरामद किए, जिनमें एक की वाहन पलटने से मौत हो गई। फरार तस्करों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
पिकअप वाहन में की जा रही थी तस्करी
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जशपुर के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप वाहन में मवेशी की तस्करी की जा रही है। तस्करों ने मवेशियों को टमाटर के कैरेट के बीच छिपाया था। पुलिस को देख तस्कर वाहन छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने कुल 13 मवेशियों को बरामद किया, जिनमें एक की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्कर मवेशियों को झारखंड ले जा रहे थे। फिलहाल फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।



