CG – एक झटके में बेरोजगार हो गए इतने कर्मचारी, आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों को नौकरी से निकालने का आदेश, जानिए वजह…..

बेमेतरा। जिले के आत्मानंद स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को नौकरी से निकालने का आदेश जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में शिक्षकों को नौकरी से निकालने के संबंध में फंड की कमी का हवाला दिया गया है। शिक्षा अधिकारी ने न सिर्फ शिक्षक बल्कि चतुर्थ श्रेणी में काम करने वाली 4 आया को भी नौकरी से निकाल दिया है। वहीं, बर्खास्त कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें कई महीने के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।
दरअसल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 2022-2023 में प्री-प्राइमरी शिक्षिकाओं और आयाओं की नियुक्ति की गई थी, जिनका भुगतान खनिज न्यास के फंड से किया जाता था। लेकिन अब फंड के आभाव में नियुक्त कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि कई शिक्षिकाओं को वर्ष भर से अधिक समय से वेतन नहीं मिला है। इसके लिए उन्होंने बार-बार आवेदन भी दिए, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। रविवार को छुट्टी के दिन उन्हें डीईओ कार्यालय बुलाकर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।
कर्मचारियों की सेवा समाप्त किए जाने के संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि खनिज न्यास और अन्य स्रोतों से भुगतान संभव नहीं होने के कारण यह कदम उठाना पड़ा। जिला शिक्षिका अधिकारी ने कहा कि यह नियमित कर्मचारी नहीं हैं और इनके जाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के लिए शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी और रुका हुआ वेतन जल्द ही भुगतान किया जाएगा।



