छत्तीसगढ़

CG – शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शास आदिवासी कन्या आश्रम डुडूमचुवाँ में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न पढ़े पूरी ख़बर

सरायपाली//मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम डुडूमचुवाँ में 8.10.2025 दिन बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन,विद्यार्थियों की सीखने की दक्षता का मूल्यांकन और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा।इस अभियान के माध्यम से अभिभावकों, शिक्षकों, एसएमसी सदस्यों और ग्राम समुदाय को विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से जोड़ा गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति, सीखने के स्तर, शैक्षणिक संसाधनों के उपयोग और विद्यालय वातावरण का सामूहिक मूल्यांकन किया गया।

सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से समुदाय ने विद्यालय की प्रगति और सुधार के सुझाव भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुस्कान पुस्तकालय और गणित गार्डन का निरीक्षण भी किया गया, जिससे विद्यार्थियों में पढ़ने की रुचि और गणितीय शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ा। इस बीच विद्यालय की प्रधान पाठक कु अंजनी चौहान का जन्मदिन मनाया गया,जिसमें बच्चों के लिए न्यौता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को नाश्ता के रूप में जलेबी और केला प्रदान किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को गाइड प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी अधिकारी के रूप में दुर्गेश प्रसाद नायक, एसएमसी अध्यक्ष इंद्रमणी साहू, उपसरपंच जयराम राठिया, पालक सदस्य फत्तेलाल साहू, शिक्षाविद शांति साहू सहित आश्रम अधीक्षिका नीतू पटेल और प्रधान पाठक कु अंजनी चौहान, शिक्षक डींगर दास वैष्णव और सुन्दर लाल डडसेना के साथ पिरोबती सागर, स्कूल रसोइया सुशीला जायसवाल और प्रियंका साव के साथ अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सुन्दर लाल डडसेना ने किया।

Related Articles

Back to top button