छत्तीसगढ़

CG – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार, मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े और विधायक के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी…..

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पुलिस ने मंत्री और विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली इंफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

आपको बता दें इस मामले में एक दिन पहले शिकायत के आधार पर सीतापुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकांक्षा टोप्पो को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

दरअसल, इंफ्लुएंसर के खिलाफ थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 471/25, धारा 353 2 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबंद्ध किया गया था। आकांक्षा ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो के खिलाफ सोशाल मीडिया पर अभ्रद टिप्पणी की थी। आकांक्षा ने शासकीय भूमि व आंगनबाड़ी कार्य को लेकर कई आरोप लगाये थे।

Related Articles

Back to top button