CG – दिनदहाड़े युवक को उठा ले गए कुछ लोग, फिर सुनसान इलाके में किया ऐसा काम, इलाज के दौरान हुई मौत……

बिलासपुर। जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई है। जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद मृतक युवक के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुंगेली के बरेला गांव की है। यहां वार्ड 13 के राजकुमर धुरी का दोपहर को अपहरण हुआ था। बताया जा रहा है कि चार पांच युवकों ने जबरदस्ती कार में युवक को बैठाकर सुनसान इलाके में ले गए और वहां उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसके घर के बाहर युवक को छोड़ दिया गया।
घटना के बाद परिवार वालों ने युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। अब घटना के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।



