CG – बेटे ने काट डाली पिता की गर्दन : पत्नी को पीट रहा था बेटा, बीच बचाव करने आए पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत….

कबीरधाम। जिले से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपने पिता की गर्दन कुल्हाड़ी से काट डाली। शराब के नशे में युवक अपनी पत्नी को पीट रहा था। इस दौरान बीच बचाव करने गए पिता पर उसने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है। कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी (टंगिया) से अपने पिता की गर्दन काट दी। मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गए। आरोपी शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। बीच बचाव करने आए पिता की हत्या कर दी। इस मामले में पत्नी के आवेदन पर चिल्फी थाना पुलिस ने आरोपी संतोष यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आज शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पत्नी सुनीता यादव अपने घर पर थी। पति संतोष यादव शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इसी दौरान पिता पंचम लाल यादव ने बीच बचाव किया। इससे नाराज बेटे संतोष यादव ने धारदार कुल्हाड़ी से पिता पंचम लाल यादव के ऊपर हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बोड़ला के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है।