CG – बेटा घर लौट आओ : टॉप नक्सली कमांडर देवा और हिड़मा की माताओं ने की माओवादियों से मुख्यधारा में लौटने की भावुक अपील, देखें वीडियो…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों को वापिस लाने के लिए मानवीय स्तर पर भी प्रयास कर रही है। इस बिच कुख्यात नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा और बारसे देवा की माताओं का एक भावुक वीडियो सामने आया है। वह दोनों अपने बेटों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की भावुक अपील कर रही हैं। वीडियो में वह कह रहीं हैं कि बेटा अब लौट आओ, मां घर बुला रही है।
नक्सली कमांडर हिड़मा की मां पुंजी ने अपील करते हुए कहा कि उस (हिड़मा) को लौट आने कह रही हूं, लेकिन वह नहीं आ रहा है। भावुक होते कहती है, अब मैं कैसे करूं, अगर कहीं आसपास रहता तो इस जंगल में ढूंढने भी जाती। और क्या कहूं बेटा, वापस आजा। यहां मेहनत करोगे, कमाई करोगे और चैन से रहोगे।
नक्सली कमांडर बारसे देवा की मां बारसे सिंगे ने कहा कि घर पर ही रहकर कमाई करके जी लेंगे, मैंने उसे कहा था मत जाओ, लेकिन वह फिर भी चला गया। घर में नांगर-कूली करने वाला अब कोई नहीं है। क्या करें हम लोग? अगर वह घर लौट आए, सरेंडर कर ले और यहीं रहकर मेहनत करे, तो यही बेहतर रहेगा। मैं कई बार कह चुकी हूं, घर आ जाओ बेटा। अगर पास में कहीं होता, तो खुद ढूंढने भी जाती, लेकिन अब मैं कहां खोजूं?
बता दें कि शासन और प्रशासन की टीम सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के ग्राम पंचायत चिमलीपेंटा के आश्रित ग्राम पुवर्ती पहुंची थी। इसी गांव में दो सबसे बड़े नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा और बारसे देवा के परिजन रहते हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ने हिड़मा की माता माड़वी पुंजी और बारसे देवा की माता बारसे सिंगे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने साथ बैठकर भोजन भी किया। गृहमंत्री शर्मा ने इस दौरान सरकार की ओर से दोनों नक्सलियों को पुनर्वास से जुड़े हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
टीम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, बस्तर आईजी सुंदरराज, कलेक्टर सुकमा देवेश ध्रुव, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चौहान और पुवर्ती के ग्रामवासी उपस्थित थे।
देखें वीडियो…..



