छत्तीसगढ़
CG- बेटे की हत्या : कलयुगी पिता ने बेटे को कुल्हाड़ी से वारकर उतारा मौत के घाट, इस वजह दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस…..

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद परिजनों में शोक के साथ दहशत का माहौल है।
पिता ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर के इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच में जुट गई है।