छत्तीसगढ़

CG – सोन नदी का जल स्तर उफान पर, खेत बना तालाब…

सोन नदी का जल स्तर उफान पर, खेत बना तालाब

बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखंड के कई स्थानों पर लगातार तेज बारीश से नदी नाला उफान और खेतों में पानी नदी जैसे प्रवाहित के साथ जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

गौरतलब हो कि 25 जुलाई 2025 को जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सोनादह में बीते दिनों से लगातार तेज बारीश से सोन नदी का जल स्तर बढ़ गया और बारिश से खेतों में लबालब तालाब जैसा पानी भरा हुआ है। गांव के धरसा व कछार डहर खेत को देखे जाने पर किसानों को जांघ भर जल से होकर गुजरना पड़ रहा है।

वहीं सरपंच सीमा गोविन्दा खूंटे ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए कहा कि नदी का पानी बारिश से बढ़ रहा है ग्रामीण नदी तरफ जाने से बचे और सतर्क रहे। मौसम विभाग की माने तो अगले 26 जुलाई 2025 तक तेज बारीश होने की संभावना जताई है, जिससे जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती है।

Related Articles

Back to top button