छत्तीसगढ़

CG – तेजी से फैल रही धर्मांतरण की चिंगारी : बीमारी ठीक करने के नाम पर लिया झांसे में, फिर खेला धर्मांतरण का खेल, 4 आरोपी गिरफ्तार…..

जांजगीर। धर्मांतरण कराने वाले 2 महिला सहित 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला और एक पुरुष मध्य प्रदेश के इंदौर के हैं, जो रायपुर और चांपा के लोगों के साथ मिलकर धर्मांतरण करवा रहे थे। यह लोग लंबे समय से बीमारी ठीक करने का दावा कर और प्रलोभन देकर धर्मांतरण कर रहे थे। इनके झांसे में भोल-भाले ग्रामीण आ भी जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, टीवी, साउंड सिस्टम, प्रचार सामाग्री बरामद किया गया। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति बीडीएम हॉस्पिटल रोड स्थित मोदी काम्प्लेक्स धर्मांतरण करा रहे थे। बिल्डिंग के तीसरी मंजिल में कुछ व्यक्तियों के द्वारा आसपास के लोगों को मानसिक रूप से तथा प्रलोभन देकर बीमारी ठीक करने का दावा करते हुए बहला फुसलाकर धर्मांतरण करा रहे हैं कि सूचना अधिकारियों द्वारा तत्काल कारवाई करने के निर्देश दिए गए। जिस पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम मौके को रवाना किया गया।

टीम के द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर बीमारी ठीक करने के बहाने से आर्थिक प्रलोभन देकर आसपास से आए ग्रामीणों को धर्मान्तरित करने का अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने से आरोपियों के खिलाफ धारा 3, 299 बीएनएस के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

आरोपियों में जैक्सन बिन्नी बिल्फ्रेड (40) निवासी यूरेशिया इंटरनेशनल स्कूल के पास अहमद रजा मस्जिद के सामने इंदौर मध्य प्रदेश, योगेश साहू (20) तेलीबांधा रायपुर, हेतल विनुभाई मेकवान (40) निवासी यूरेशिया इंटरनेशनल स्कूल के पास अहमद रजा मस्जिद के सामने इंदौर मध्य प्रदेश, अनुसुइया अनंत (37) निवासी चांदुपारा चांपा शामिल है।

Related Articles

Back to top button