CG – एसपी के एक्शन से मचा हड़कंप, थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच, इस वजह से गिरी गाज, देखें आदेश……

बिलासपुर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र में निरीक्षण के चार दिन बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने सख्त प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में लंबे समय से लंबित चोरी के मामलों के खुलासे में विफलता और अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होने को लेकर की गई है। एसएसपी के हालिया निरीक्षण के दौरान इन खामियों पर गंभीर नाराजगी जाहिर की गई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।
प्रशासनिक फेरबदल के तहत अब नरेश कुमार चौहान को कोटा थाना की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसएसपी ने नए थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लंबित अपराधों का शीघ्र निराकरण किया जाए और अवैध शराब व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर बिना किसी दबाव के सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस प्रशासन का यह कदम क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।





