छत्तीसगढ़

CG – एसपी के एक्शन से मचा हड़कंप, थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच, इस वजह से गिरी गाज, जाने क्या है पूरा मामला…..

डोंगरगढ़। धर्मनगरी डोंगरगढ़ में खुलेआम चल रहे अवैध सट्टा पट्टी कारोबार पर आखिरकार पुलिस की सख्ती शुरू हो गई है। जिले की कमान संभाल रहीं तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने तत्काल लेते हुए डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह को लाइन अटैच कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, उपेंद्र शाह को उनके वर्तमान पद से हटाकर रक्षित केंद्र, राजनांदगांव भेजा गया है। वहीं डोंगरगढ़ थाने की नई जिम्मेदारी मोहरा चौकी प्रभारी संतोष कुमार जायसवाल को सौंपी गई है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। यह कार्रवाई प्रशासनिक दृष्टि से तो अहम है ही, साथ ही पुलिस की जवाबदेही को भी मजबूत करती दिख रही है।

Related Articles

Back to top button