CG – नव पदस्थ बस्तर कलेक्टर आकाश छिकारा से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने की सौजन्य भेंट…

नव पदस्थ बस्तर कलेक्टर आकाश छिकारा से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने की सौजन्य भेंट।
कलेक्टर ने कर्मचारियों का किया उत्साहवर्धन
जगदलपुर। बस्तर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट कर बस्तर आगमन पर स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा बस्तर जिला संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल बस्तर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा से शिष्टाचार भेंट करते हुए उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
संक्षिप्त चर्चा के दौरान कलेक्टर बस्तर ने यहां के कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बस्तर के कर्मचारी पूर्व में भी अपनी महत्वपूर्ण कार्यों से शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करते रहे हैं और आगे भी आप सभी से अपेक्षा है कि अपना शत प्रतिशत योगदान देकर बस्तर के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर फेडरेशन बस्तर जिला के सहसंयोजक देवराज खूंटे ,उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, रज्जी वर्गिस, देवदास कश्यप, सचिव नारायण सिंह मौर्य, डॉ अखिलेश त्रिपाठी, डॉ तुला दास मानिकपुरी, राकेश दुबे, मुकेश तिवारी, संजय वैष्णव, गिरीश कश्यप, गणेश्वर नायक, अनिल गुप्ता, मोतीलाल वर्मा के अलावा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा दान, सचिव नीलम मिश्रा, भावना दीक्षित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।



