CG – राज्य सरकार देने जा रही है बड़ा तोहफा, छत्तीसगढ़ में हाफ बिल योजना 200 यूनिट तक बढ़ाने की तैयारी, सीएम ने कह दी ये बड़ी बात……

रायपुर। छत्तीसगढ़ में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर राहत मिलने के संकेत मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार घरेलू बिजली बिल में आम जनता को राहत देने पर विचार कर रही है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार 100 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल लागू करने की तैयारी में है।
इस संबंध में जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “इंतजार कीजिए।” वहीं, बिजली विभाग ने भी हाफ बिल योजना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रस्ताव मंजूर होने पर घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिल सकेगा। बता दें कि 1 अगस्त को राज्य सरकार ने हाफ बिल योजना में बड़ा बदलाव किया था। कांग्रेस सरकार के समय लागू 400 यूनिट की सीमा को घटाकर 100 यूनिट कर दिया गया था, जिसका असर लाखों परिवारों पर पड़ा।
पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना बंद करने और महँगी बिजली की वजह से जनता परेशान है। अब सरकार जनता की नाराजगी को समझ रही है और योजना का दायरा बढ़ाने का संकेत दे रही है। उनकी मांग है कि 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल का लाभ उपभोक्ताओं को मिले।



